एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा 2 बाइक चोर काबू, 3 चोरीशुदा बाइक बरामद 

गुहला-चीका, 19 जून (ओ.पी. सैनी) - दुपहिया वाहन चोरों पर एसपी उपासना के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 3 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ पुलिस गुहला के इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव चीका निवासी सुखी राम की शिकायत अनुसार 1 जून को उसके मकान के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि एसपी उपासना द्वारा जिला पुलिस को दुपहिया वाहन चुराने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए गए है। आदेशो पर खरा उतरते हुए उपरोक्त मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई राजेंद्र सिंह की अगुवाई में एचसी अशोक कुमार की टीम द्वारा एचसी लखविंद्र सिंह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तत्पर व मुस्तैदी पूर्वक कार्रवाई करते हुए चीका से आरोपी गांव पहाड़पुर निवासी रमेश तथा कलरमाजरा निवासी धर्मचंद को काबू कर लिया गया। आरोपियों से व्यापक पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त चोरीशुदा बाइक सहित कुल 3 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।