पेरिस ओलंपिक: भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम से 2-1 से हारी
फ्रांस, 1 अगस्त - भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में पहली हार का सामना करना पड़ा है। पूल बी में भारतीय टीम को मौजूदा चैंपियन बेल्जियम की टीम ने 2-1 से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम पूल टॉपर का स्थान खोकर दूसरे स्थान पर आ गई है। भारतीय टीम के लिए अभिषेक ने 18वें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी। फिर 33वें मिनट में थिबेयू स्टॉकब्रोएक्स ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद 44वें मिनट में डोहमेन जॉन ने गोल कर बेल्जियम को 2-1 से आगे कर दिया। दोनों टीमें पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।
#पेरिस ओलंपिक: भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम से 2-1 से हारी