बांग्‍लादेश में हिंसा जारी, 8 लोगों की मौत, 84 लोग घायल

जेस्‍सोरे, 6 अगस्त - बांग्‍लादेश के जेस्‍सोरे इलाके में शेख हसीना की पार्टी के नेता के होटल को भीड़ ने जला दिया है। इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है और 84 अन्‍य घायल हो गए हैं। इस नेता की पहचान शाहीन चाकलदार के रूप में हुई है। डिप्‍टी कम‍िश्‍नर ने इस हमले और आगजनी की पुष्टि की है। पूरे देश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है।

#बांग्‍लादेश में हिंसा जारी
# 8 लोगों की मौत
# 84 लोग घायल