विनेश फोगाट मामले में CAS का फैसला 13 अगस्त तक टला
पेरिस, 10 अगस्त - विनेश फोगाट को लेकर खेल पंचाट में शुक्रवार को ही सुनवाई हो चुकी है। इसको लेकर फैसला आज आना था। हालांकि, अब भारतीय ओलंपिक संघ के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि फैसले की समय सीमा को बढ़ दिया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पहले बताया था कि 13 अगस्त को फैसला आएगा। हालांकि, 10 मिनट बाद उन्होंने नया अपडेट देते हुए बताया कि अब 11 अगस्त तक खेल पंचाट फैसला सुना सकता है। यानी विनेश को लेकर फैसला कल रविवार को आएगा। इसमें सिर्फ छोटा सा ऑर्डर होगा।
#विनेश फोगाट मामले में CAS का फैसला 13 अगस्त तक टला