खराब मौसम के कारण इंडिगो ने 80 उड़ानें कीं रद्द 

नई दिल्ली, 29 दिसंबर - इंडिगो ने सोमवार को खराब मौसम के कारण 80 उड़ानें रद्द कर दीं। यह जानकारी इंडिगो की वेबसाइट से मिली। इन 80 कैंसिल फ्लाइट्स में से आधी दिल्ली एयरपोर्ट से थीं। इंडिगो ने पहले एक पैसेंजर एडवाइजरी जारी की थी जिसमें कहा गया था कि कम विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन डायवर्ट किए जा रहे हैं। इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई, बेंगलुरु, कोचीन, हैदराबाद, कोलकाता, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, देहरादून, इंदौर, पटना और भोपाल जैसे दूसरे एयरपोर्ट्स पर आने-जाने वाली फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं।

आज सुबह जारी एक ट्रैवल एडवाइजरी में, एयरलाइन ने कहा, "दिल्ली और नॉर्थ इंडिया के कई एयरपोर्ट्स पर घना कोहरा छाया हुआ है, और विजिबिलिटी अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। इस वजह से, कुछ फ्लाइट्स में देरी हो सकती है।"

#खराब मौसम के कारण इंडिगो ने 80 उड़ानें कीं रद्द