कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार सरपंच प्रतिनिधि की मौत
हरियाणा (कुलदीप सैनी), 27 अगस्त - करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे पर गांव समोरा के पास कार व मोटरसाइकिल की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गांव समोरा के महिला सरपंच के पति सोमनाथ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक सोमनाथ गांव खेड़ी मान सिंह से अपने घर लौट रहा था जैसे सड़क पर बने कट से अपने गांव की तरफ मुड़ने लगा तो इंद्री की तरफ से आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की सोमनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कर्मचारी जगविंदर शर्मा ने बताया की सुचना मिली थी की गांव समोरा के पास कार मोटर साइकिल की टक्कर में सरपंच प्रति निधि सोमनाथ की मौत हुई है। जब पुलिस पहुंची सोमनाथ की पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।