हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर मतदान जारी

रादौर, 19 जनवरी (कुलदीप सैनी) - हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए आज मतदान किया जा रहा है। रादौर के सरकारी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में भी सुबह आठ बजे से वोटिंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। जोकि शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। मतदान को लेकर सिख समाज व्यक्तियों के अलावा  महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एक मतदाता ने त्रिलोचन सिंह ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर सरकार का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश की अलग कमेटी बनने से हरियाणा का पैसा जो पहले पंजाब में लगता था अब यहां उस पैसे से हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थान बनाए जाएंगे। वही उन्होंने कहा कि आज अच्छी छवि के और समाज की हक़ की लड़ाई लड़ने वाले उम्मीदवार को वोट किया है। वही उन्होंने चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा की गई, व्यवस्थााओं को भी बेहतर बताया। 
 

#हरियाणा
# सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
# चुनाव
# मतदान