शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव, वार्ड 8 से जीते गुरबीर सिंह

रादौर, 19 जनवरी - हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 8 से निर्दलीय उम्मीदवार गुरबीर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी जोबनजीत सिंह को 123 वोटों से हरा कर जीत दर्ज की। जीत के बाद रादौर एसडीएम व चुनाव अधिकारी जयप्रकाश ने विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र भेंट किया। गुरबीर सिंह को कुल दो हजार तीन सौ सात वोट, जबकि जोबनजीत सिंह को दो हजार एक सौ चौरासी मत मिले। जीत के बाद गुरबीर के समर्थको ने लड्डू बांटकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया। इस मौके पर गुरबीर सिंह ने अपनी जीत के लिए अपने समर्थकों का आभार जताया और कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम किया जाएगा। आपको बता दें कि रादौर के वार्ड 8 के लिए कुल 7 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिनमें तीन रादौर क्षेत्र व चार सरस्वती नगर ब्लाक में बनाए गए।  

#शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
# वार्ड 8 से जीते गुरबीर सिंह