हमने JSW के साथ 3 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर किए हैं - CM देवेंद्र फडणवीस

दावोस (स्विटजरलैंड), 21 जनवरी - महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज हमारे पास बहुत अच्छे MoU थे। MoU की खासियत यह है कि वे लगभग सभी क्षेत्रों से हैं और वे महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों, महाराष्ट्र के विभिन्न प्रभागों में हैं। सभी उद्योगों के साथ हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई और वे महाराष्ट्र में निवेश करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। हमें विनिर्माण, आईटी क्षेत्र में निवेश मिल रहा है...हमने JSW के साथ 3 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एक अलग पोर्टफोलियो है। इसमें EV, सोलर मैन्युफैक्चरिंग और स्टील शामिल हैं।

#हमने JSW के साथ 3 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर किए हैं - CM देवेंद्र फडणवीस