विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे में अपने पद से इस्तीफा दिया


नई दिल्ली, 6 सितम्बर - कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच आज विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने रेलवे से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि वे रेलवे की सदा आभारी रहूंगी। वे आज दोपहर को पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हो जाएंगी। विनेश ने अपने इस्तीफे में कहा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।

#विनेश फोगाट