विधानसभा चुनाव को लेकर आरएमपी चिकित्सकों ने भाजपा से समर्थन वापसी की रखी बात 

रादौर (हरियाणा), 7 सितम्बर - विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मिया बढ़ती जा रही है। आज इसी कड़ी में आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन की एक जोन प्रभारियो की बैठक का आयोजन रादौर में किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कई सदस्यों ने भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान आरएमपी चिकित्सकों को सूचीकृत किये जाने की लंबित मांग पर कोई गौर न किये जाने के प्रति न केवल रोष जताया बल्कि भाजपा से समर्थन वापसी की बात भी कही गई है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में आरएमपी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने कहा कि आज एसोसिएशन के ज़ोन प्रभारियों की बैठक कर मौजूदा सरकार की ग्राउंड रिपोर्ट ली गई। जिसमें ज्यादातर सदस्यों ने प्रदेश सरकार के कामकाज के प्रति असंतोष जाहिर किया। वहीं कुछ सदस्यों ने आरएमपी चिकित्सकों की सूचीकृत किये जाने की लंबित मांग पर भी भाजपा सरकार द्वारा कोई सकारात्मक फैसला न लिए जाने के प्रति रोष जताया और इस चुनाव में भाजपा से प्रदेशभर में समर्थन वापसी की बात रखी। डॉ. ऋषिपाल सैनी ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हुई। जिसके लिए जल्द ही एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर इन सब पर निर्णय लिया जाएगा।