संसद सुरक्षा मामला: कोर्ट द्वारा आरोपी नीलम आजाद की ज़मानत याचिका खारिज
नई दिल्ली, 11 सितंबर- दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में आरोपी नीलम आजाद की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है। ज़मानत अर्जी खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि यह मानने के पर्याप्त उचित आधार हैं कि आरोपी पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सही हैं। इसलिए, यह अदालत इसे आरोपी को नियमित ज़मानत देने के लिए उपयुक्त मामला नहीं मानती है।