कांग्रेस प्रत्याशी अकरम खान ने किया चुनावी कार्यालय का शुभारंभ

यमुनानगर (कुलदीप सैनी), 15 सितम्बर - यमुनानगर की जगाधरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अकरम खान ने आज अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने जगाधरी में नगर खेड़ा में माथा टेका। उसके बाद अकरम खान ऑफिस के साथ लगते गुरुद्वारा में भी माथा टेकने पहुंचे। ऐसे में अकरम खान का कहना है कि वह भाईचारे में विश्वास रखते हैं और ऐसा वह प्रतिदिन करते हैं। मतदान को कुछ दिन ही शेष बचे हैं और अब सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपने कार्यालय भी खोल रहे हैं यमुनानगर की जगाधरी विधानसभा में आज कांग्रेस से प्रत्याशी चौधरी अकरम खान ने अपना कार्यालय खोला लेकिन उससे पहले अकरम खान घर से निकले और सीधे जगाधरी के खेड़ा बाबा मंदिर में माथा टेकने पहुंच गए इसके बाद ऑफिस में पहुंचे तो वहां हवन यज्ञ का कार्यक्रम रखा हुआ था हमने यज्ञ में भाग लेने के साथ-साथ उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डाली और कार्यालय का शुभारंभ किया। जिसके बाद अकरम खान अपने साथियों के साथ गुरुद्वारा में भी पहुंच गए वहां पर भी उन्होंने माथा टेका। अकरम खान की माने तो उनके साथ सभी धर्म के लोग लगे हुए हैं। वह भाईचारे में विश्वास रखते हैं। यही कारण है कि उनके साथ सभी वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में अकरम खान ने अपनी प्रचंड जीत का दावा किया और कहा कि वह जगाधरी विधानसभा के लिए हर व्यक्ति के काम आने वाले व्यक्ति हैं। कोई भी व्यक्ति उन्हें किसी विभाग अगर कोई काम कहता है तो वह उसे प्रथ पर करते हैं चुनाव जब भी आते हैं तो ऐसी कई बातें सामने आती हैं लेकिन इन बातों पर कितना अमल रहता है यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा।