AAP का दीया बुझ चुका है- अनिल विज
अंबाला (हरियाणा), 17 सितम्बर - आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "मैं 6 बार चुनाव जीत चुका हूं और 7वीं बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं जितना सहयोग और समर्थन इस चुनाव में मिल रहा है उतना आज से पहले कभी नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा, " जो दाग भ्रष्टाचार के AAP पर लगे हैं वो केजरीवाल जी के त्याग पत्र देने और किसी और को मुख्यमंत्री बनाने से दाग धुल नहीं जाएंगे। जहां तक चुनाव प्रचार की बात है तो AAP का दीया बुझ चुका है...और बुझे हुए दिए से शमा नहीं जला करते।