कोई भी देश अपनी स्थानीय भाषाओं को समाप्त करके विकास नहीं कर सकता:अमित शाह


नई दिल्ली, 17 सितम्बर -केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कोई भी देश अपनी स्थानीय भाषाओं को समाप्त करके विकास नहीं कर सकता। स्थानीय भाषाओं के साथ हमारी संस्कृति, हमारा इतिहास और हमारी परंपराएं जुड़ी हुई हैं...राजभाषा का जहां तक सवाल है, मैंने स्पष्ट किया है कि हिन्दी का किसी भी स्थानीय भाषा से कोई स्पर्धा नहीं है। राजभाषा विभाग ही एक ऐसा पोर्टल लेकर आएगा जिससे कुछ सेकंड में भी सभी लेखों का संविधान की आठवीं सूची की सभी भाषाओं में भाषांतर कर देगा।"