केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की अमित शाह से मुलाकात
नई दिल्ली, 11 सितंबर- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान पर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि जल्द ही केंद्रीय टीम प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी और नुकसान का जायजा लेगी।