जम्मू और कश्मीर विधानसभा का पहले चरण का मतदान शुरू


रामबन, 18 सितम्बर - जम्मू और कश्मीर विधानसभा का पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है।

मतदान के लिए मतदाताओं में उत्साह

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में स्थापित मतदान केंद्र पर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते हुए कतार में खड़े हैं।जम्मू-कश्मीर के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-36 पर मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा में पहले चरण का मतदान चल रहा है। शाम छह बजे तक सात  जिलों की 24 सीटों पर मतदान होगा। 

किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। किश्तवाड़ से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने कहा, "10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिला है। लोगों में खुशी है। ये कतारें महंगाई, बेरोजगारी, अफसरशाही, तानाशाही के खिलाफ लोगों का रोष है।"

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "किश्तवाड़ की जनता ने मुझे प्यार और आशार्वाद दिया...वो अपनी बेटी को सेवा का अवसर दें...हम सब भाजपा की सोच सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, के साथ आगे बढ़ेंगे..."

किश्तवाड़ से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू ने कहा कि "10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिला है। लोगों में खुशी है।

# जम्मू
# कश्मीर