राहुल गांधी को चश्मा लगाने की ज़रूरत है - राजीव रंजन सिंह

दिल्ली, 24 सितम्बर - केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी अगर चश्मा लगाएंगे तब दिखाई देगा, उन्हें कहां कभी देश दिखाई देता है। राहुल गांधी को चश्मा लगाने की जरूरत है, उनका(PM मोदी) 56 इंच का सीना दिखाई देता है और यह पूरे देश की जनता को दिखता है। 

#राहुल गांधी को चश्मा लगाने की ज़रूरत है - राजीव रंजन सिंह