ग्वालियर में डरा रहा है डेंगू, शहर में सात दिन में चौथी मौत


ग्‍वालियर, 28 सितम्बर -  ग्‍वालियर शहर में डेंगू का फैलाव खतरनाक तरीके से हो रहा है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले सात दिन में शहर में चार मरीजों की मौत डेंगू से हो चुकी है। सबसे अधिक बच्‍चे डेंगू से प्रभावित हो रहे हैं। शुक्रवार को 37 नए केस डेंगू के और मिले जिनमें सबसे ज्यादा बच्चों की संख्या है।
 शहर में डेंगू से दहशत का माहौल है। अब 11 साल के बच्चे की डेंगू से मौत हो गई। सात दिनों में यह चौथी मौत है। बच्चे का केआरएच में इलाज चल रहा था, जिसकी मौत दो दिन पहले होना बताया गया है। निजी पैथोलाजी पर चिकित्सक ने बच्चे की जांच कराई थी जिसमें आइजीएम रिपोर्ट निगेटिव और एनएस-1 पाजीटिव निकली। वहीं शुक्रवार को 37 नए केस डेंगू के और मिले जिनमें सबसे ज्यादा बच्चों की संख्या है।