दिल्ली : तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर द्वारका के मोहन नगर इलाके में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर दो किरायेदारों के बीच हो रहे विवाद में हस्तक्षेप करने पर, इमारत की देखभाल करने वाले 36 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि बबलू के पेट में गोली लगी और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।