हार के डर से भाजपा नेताओं के चेहरे की रौनक फीकी पड़ी - सचिन पायलट

यमुनानगर (कुलदीप सैनी), 2 अक्टूबर - राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज जगाधरी विधानसभा के देवधर गांव में प्रत्याशी अकरम खान के प्रचार के लिए पहुंचे। पूर्व  डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भाजपा पर जमकर सियासी भड़ास निकाली। पूर्व डिप्टी स्पीकर ने कहा कि चुनाव में भाजपा नेताओं की चेहरे की रौनक अब फिकी पड़ चुकी है। अब उन्हें उन्हें अपनी हार का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा कि जब से राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने हैं वह सरकार से जवाब मांगते हैं दो टूक बात करते हैं लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं होता। उन्होंने भाजपा पर नफरत और हिंसा फैलाने के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए भाई को भाई से लड़वाने का काम किया है। 
उन्होंने जनता से संबोधित करते हुए कहा कि आपको याद होंगे बीजेपी के नेता लोकसभा चुनाव में ऐसे भाषण दिए थे अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बन गई तो वह आपका मंगलसूत्र छीन लेंगे। पायलट नहीं रुके उन्होंने कहा की बीजेपी ने रोज़गार खत्म कर दिया, किसानों के अधिकार छीन लिए, उद्योग धंधे चौपट कर दिए। कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा अकरम खान के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव में वक्त कम रह गया है और यहां से अकरम खान को विजयी बनाना है।

#हार के डर से भाजपा नेताओं के चेहरे की रौनक फीकी पड़ी - सचिन पायलट