राजनाथ सिंह ने मानेकशॉ सेंटर में डेफ कनेक्ट 4.0 को किया संबोधित 

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर - मानेकशॉ सेंटर में डेफ कनेक्ट 4.0 को संबोधित करते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मुझे याद है 2018 में जब iDEX की शुरुआत की गई थी, तो उस समय हमने अपने युवा इनोवेटर्स, स्टार्टअप, उद्यमी और MSMEs को अनुसंधान और विकास के लिए 1.5 करोड़ रुपए तक की सहायता देने का काम किया था। अनेक चुनौतियां के माध्यम से हम अपने इनोवेटर्स को न सिर्फ़ नवाचार के लिए प्रोत्साहित करते रहे, बल्कि इसके लिए जरूरी अनुदान भी प्रदान करते रहे। iDEX ने डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज यानि DISC के माध्यम से, हमारे स्टार्टअप और MSMEs को अनुसंधान और विकास क्षेत्र में और अधिक शामिल किया। 2021 आते-आते आपने सफलता की ऐसी ऊंचाइयां छुईं, कि आपको नवाचार में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।