आतिशबाजी के कारण 2 दिन में ज़िले में 36 जगह सामने आई आगजनी की घटनाएं

यमुनानगर (कुलदीप सैनी), 2 नवंबर - यमुनानगर में  पटाखा फोड़ने की वजह से 36 जगह आग लगी। जिससे कई जगह लोगों को नुकसान भी हुआ है। यमुनानगर ज़िले में एक मकान में खड़ी स्कूटी में आग लगी, तो ज़िले में ही दूसरी जगह एक व्यक्ति के घर में रखी नगदी भी जल गई। कुछ जगह फैक्ट्रियों की छतों में आग लगी तो कहीं खुले प्लांट में पड़ा कूड़े के ढेर भी जलकर राख हो गए। यह सभी घटनाएं पटाखा फोड़ने की वजह से हुई है। दमकल विभाग के अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि हमारे पास ज़िले में 38 दमकल विभाग की गाड़ियां है। हर साल की तरह इस बार भी हम पूरी तरह से मुस्तैद थे ज़िले में आगजनी की कोई बड़ी घटना तो सामने नहीं आई है लेकिन कुल मिलाकर 36 जगह पर पटाखा फोड़ने की वजह से आग लगी है। हमने यमुनानगर ज़िले में गाड़ियों ऐसी लोकेशन पर लगा राखी थी कि जिससे आग वाली घटना पर आसानी से और जल्द पहुंचा जा सके।