हरियाणा में डीएपी खाद की नहीं कोई दिक्कत - कृषि मंत्री
रादौर, 4 नवंबर - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने खाद को लेकर पूरे प्रबंध किये हुए है। जिससे प्रदेश के किसी भी जिले में कोई दिक्कत नहीं आएगी। राणा ने कहा कि कुछ खाद रास्ते में पहुंच चुका है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा आज अपने निवास पर लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कृषि मंत्री ने कहा कि धान की खरीद व उठान को लेकर शुरुआत में कुछ परेशानी किसानों को जरूर आई थी, लेकिन अब खरीद, उठान व पेमेंट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। कृषि मंत्री राणा ने एमएसपी मुद्दे पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरजेवाला राजस्थान से राज्यसभा सांसद है, वह वहां के किसानों की चिंता करें, हरियाणा में सर्वाधिक 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है। कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष चुनने को लेकर चल रही खींचतान को लेकर कहा कि कांग्रेस में पार्टी का कम गुटबाजी ज्यादा है, पहले भी गुटबाजी थी और आगे भी गुटबाजी के कारण उन्हें दिक्कत रहेगी।