राइस मिल मालिक पर 3 करोड़ से अधिक के धान के घोटाले के आरोप में केस दर्ज
यमुनानगर, 26 नवंबर - यमुनानगर में एक राइस मिल मालिक द्वारा 3 करोड़ 29 लाख से अधिक का घोटाला किया जाने का मामला प्रकाश में आया है। फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर ने इस संबंध में प्रताप नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा मां शाकंभरी राइस मिल को जो धान दी गई थी उसमें से जब जांच की गई तो 38019 बैग कम पाए गए। जिसकी कीमत 3 करोड़ 29 लख रुपए बताई जा रही है। फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर मनोज यादव ने बताया कि जांच में यह धान कम पाई जाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वास्तव में फूड एंड सप्लाई विभाग अलग-अलग राइस मिल मालिकों को धान देता है जिसे राइस मिल मालिकों द्वारा चावल के रूप में वापस किया जाता है। इसी बीच कुछ राइस मिल मालिक बाहर से सस्ते चावल मंगवाकर वह सरकार को दे देते हैं। जिससे सरकार को भारी नुकसान होता है। यह भी इसी तरह का मामला नजर आ रहा है ।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है देखना होगा इसमें और क्या खुलासा होता है।