संभल में 10 दिसंबर तक BNS की धारा 163 लागू
संभल (उत्तर प्रदेश), 29 नवंबर - डीएम संभल डॉ राजेंद्र पेंसिया ने 10 दिसंबर 2024 तक बीएनएसएस की धारा 163 लागू करते हुए निषेधाज्ञा जारी की है। इस धारा के तहत बिना पूर्व अनुमति के 5 या अधिक लोगों का एकत्र होना प्रतिबंधित है।
#संभल