चक्रवाती तूफान फेंगल आज तमिलनाडु में दिखाएगा अपना कहर

चेंगलपट्टु, 30 नवंबर - तमिलनाडु: चक्रवात फेंगल के मद्देनजर समुद्र में ऊंची लहरें और तेज़ हवाएं देखने को मिल रही है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, जिसके कारण नावें किनारे पर खड़ी हैं।भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवात फेंगल के आज शाम तक तमिलनाडु तट के साथ पुडुचेरी के करीब लैंडफॉल करने की संभावना है।

#चक्रवाती
#तूफान
#फेंगल