आओ कागज पर इन्द्रधनुष बनाएं

बच्चो! आपने बारिश के मौसम में आसमान में रेनबो या इन्द्रधनुष अवश्य देखा होगा। लेकिन मुझे यकीन है कि आपका मन बिन मौसम के भी इन्द्रधनुष देखने का करता होगा। मुझे सबके सिर ‘हां’ में हिलते हुए दिखायी दे रहे हैं। यह आसमान पर तो मुमकिन नहीं है। हां, कागज़ पर इन्द्रधनुष बनाना मैं आपको सिखा सकता हूं। नहीं, नहीं पेंट के ज़रिये नहीं, वह तो आप अपनी ड्राइंग के टीचर से सीख ही चुके होंगे। मैं फिजिक्स के नियमों के अनुसार कागज़ पर इन्द्रधनुष बनाने की बात कर रहा हूं। है न मज़ेदार बात? लेकिन इसमें एक पेच है। कागज़ पर जो इन्द्रधनुष बनेगा वह होगा तो सात रंगों वाला ही, मगर आसमान में बने प्राकृतिक इन्द्रधनुष की तरह अर्द्ध-गोलाकार न होकर सीधा होगा। फिर भी, चलो यह प्रयोग सीखते हैं।
बारिश का इंतज़ार किये बिना कागज़ पर इन्द्रधनुष बनाने में भी विज्ञान के वही सिद्धांत लागू होते हैं जिनसे असल इन्द्रधनुष बनता है। इसे बनाने के लिए हमें चंद चीज़ों की ज़रुरत होगी- छोटे साइज़ का एक आईना, फ्राइंग पैन या ऐसी ही कोई अन्य चीज़, सफेद कागज़ और सूरज की रोशनी। अब इसे बनाने का यह तरीका है-
1. फ्राइंग पैन को पानी से भर लो।
2. आईने की सतह को साफ कर लो और उसे पैन के अंदर ऐसे एंगल या कोण पर रखो कि वह पानी के सरफेस लेवल के नीचे हो।
3. अपने पैन को सनलाइट यानी धूप में इस तरह से रखो कि सनलाइट आईने की सरफेस पर पड़े।
4. सफेद कागज़ को पैन के ऊपर इस तरह से पकड़ कर रखो कि सनलाइट की रिफ्लेक्टिड किरणें उसके ऊपर पड़ती रहें।
अगर आपने यह सही से सेटअप किया है तो आपको इन्द्रधनुष के रंग सफेद कागज़ पर नज़र आने लगेंगे। अगर आपको रंग दिखायी नहीं दे रहे हैं तो पैन में आईने के कोण को उस समय तक बदलते रहे जब तक कि आपको कागज़ पर सभी सात रंग नज़र न आ जायें। 
सवाल यह है कि यह सेटअप काम किस तरह से करता है? दरअसल, जब सनलाइट की चमक आईने पर पड़ती है तो लाइट पहले पानी में प्रवेश करती है और फिर रिफ्रक्ट कर जाती है यानी मुड़ जाती है जैसा कि प्रिज़्म में होता है। चूंकि सनलाइट दिखायी देने वाले रंगों का मिश्रण होती है और हर रंग की अपनी फ्रीक्वेंसी व वेवलेंथ होती हैं, इसलिए यह रंग अलग-अलग एंगल्स पर रिफ्रक्ट करते हैं और एक-दूसरे से अलग-अलग हो जाते हैं। यह अलग-अलग हुए रंग आईने से सफेद कागज़ पर रिफ्लेक्ट होते हैं और इन्द्रधनुष बना देते हैं।
अब एक सवाल मैं आपके लिए छोड़ता हूं, उसका उत्तर तलाश करके मुझे बताना। एक बड़े आईने को वाटर टब में रखना और उसके नतीजे नोट करना। क्या यह इन्द्रधनुष के निर्माण को प्रभावित करेगा?
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर 

#आओ कागज पर इन्द्रधनुष बनाएं