नगर पंचायत खेमकरन में अब तक 27 फीसदी हुआ मतदान
खेमकरन, (तरनतारन), 21 दिसंबर (राकेश बिल्ला)- नगर पंचायत खेमकरन के पांच वार्डों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। सुबह करीब 10:30 बजे तक 27 फीसदी मतदान हो चुका है। सर्दी के कारण सुबह मतदान का काम थोड़ा धीमा रहा, लेकिन अब मतदाताओं में उत्साह बढ़ गया है।
#खेमकरन
# मतदान