अब कांग्रेस में नहीं रहा दम, अगले 5 साल भी सत्ता में नहीं आएगी - बिशन लाल सैनी

रादौर, 29 दिसंबर - हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के नेता ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में नया नाम आया है रादौर से पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी का। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान पहले लिस्ट जारी करती है और अगले दिन वापस ले लेती है यह सिलसिला कई सालों से चल रहा है। जिससे पदाधिकारियो में काफी मायूसी है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले तीन प्लान से सत्ता में है और चौथी बार भी बीजेपी ही सत्ता में आएगी। पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस में अब वह दम नहीं रहा है। क्योंकि कांग्रेस के शीर्ष नेता आपसी खींचतान में लगे हैं। उनका सीधा इशारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा की तरफ था। बिशनलाल सैनी ने 26 दिसंबर को खेड़ी लक्खा गांव में हुई गैंगवार को लेकर भी बीजेपी को निशाने पर लिया। बिशन लाल सैनी ने कहा कि बीजेपी पर कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। ऐसे अपराधियों को जेल के अंदर होना चाहिए लेकिन वह खुलेआम फायरिंग करते हैं। पूर्व विधायक ने किसान आंदोलन को लेकर भी अपनी राय दी उन्होंने कहा कि एक तरफ तो किसान आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ किसान बीजेपी के मंत्रियों को अपने घर चाय पर बुला रहे हैं। यह किसानों को तय करना है कि वह बीजेपी के मंत्री को चाय पर बुलाएंगे या फिर आंदोलन करेंगे।

#अब कांग्रेस में नहीं रहा दम
# अगले 5 साल भी सत्ता में नहीं आएगी - बिशन लाल सैनी