हरियाणा: खेड़ी लक्खासिंह शूटआउट केस में मरने वालों की संख्या 3 हुई

यमुनानगर, 30 दिसंबर - रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हुए शूटआउट के तीसरे घायल अर्जुन ने भी पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे इस हमले में मृतकों की संख्या तीन हो गई है। इससे पहले वीरेंद्र राणा और पंकज मलिक की वीरवार को जिम के बाहर नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप ने ली है। अर्जुन के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।  
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच और कार्रवाई में हमले के बाद पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और संदिग्ध हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि हमले का कारण आपसी रंजिश और गैंगवार है। गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप द्वारा ज़िम्मेदारी लेने के बाद पुलिस इस हमले के पीछे के कारणों और गैंगवार की गहराई से जांच कर रही है।

#हरियाणा: खेड़ी लक्खासिंह शूटआउट केस में मरने वालों की संख्या 3 हुई