Mahakumbh 2025: महानिर्वाणी अखाड़ों की पेशवाई जुलूस की तैयारियां, दिख रहा गज़ब का उत्साह

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 2 जनवरी - प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ की शुरुआत होने में अब ज्यादा दिन का समय नहीं रह गया है। ऐसे में जहां एक तरफ सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वहीं, अखाड़े महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचने लग गए हैं। इस बीच महानिर्वाणी अखाड़ा पेशवाई जुलूस की तैयारी कर रहा है। सभी भगवा रंग के वस्त्रों में दिख रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। वहीं, रथों को भी भगवा रंग में सजाया गया है। फूलों से हुई सजावट देखते ही बन रही है। वहीं, ढोल-नगाड़ों की आवाज़ से सभी में और उत्साह भर दिया है।  

#Mahakumbh 2025