श्रीनगर की बदली फिजा, बर्फ़बारी का भरपूर लुत्फ़ उठा रहे सैलानी
श्रीनगर, 1 जनवरी - सर्दी के मौसम में जब कश्मीर की वादिंयां बर्फ की सफेद चादरों से ढ़क जाती हैं तो यह जगह एक ख़्वाबों की दुनिया में बदल जाती है, जो न सिर्फ कश्मरवासियों बल्कि दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी और खिंचती है। कश्मीर में बर्फबारी के दौरान यहां की खूबसूरती एक अनोखा तर्जुबा पेश करती है, जो हर किसी को अपना दिवाना बना देती है। इस शानदार मौसम में बहुत से मनमोहक जगह हैं जो पूरी दुनिया से आये पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं, लेकिन इनमें से दो खास जगह है श्रीनगर का घंटा घर और यहां पर मौजूद पार्क जो की पर्यटकों के लिये बेहद खास बन गये हैं। इस मौसम में यहां पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें हर तरह की सुविधा मिले इसके लिये एडमिनिस्ट्रेशन भी पूरी तरह मुस्तैद है।