“आज दिल्ली का जन-जन कह रहा है कि अब आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे”: शहजाद पूनावाला
नई दिल्ली, 4 जनवरी - बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज दिल्ली का जन-जन कह रहा है कि अब आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे। ये जन-जन का अब नारा बन चुका है। पिछले 10 साल से हमने देखा है कि कुशासन की ऐसी आपदा आई है, जो लोग बोलते थे हम 500 नये स्कूल बनाएंगे वहां उन लोगों ने घोटाला कर दिया।
#दिल्ली
# शहजाद पूनावाला