इंडिया गेट सर्किल पर सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था पर DCP ट्रैफिक ढाल सिंह का बयान
नई दिल्ली, 31 दिसंबर - इंडिया गेट सर्किल पर सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था पर नई दिल्ली रेंज के DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा, "इंडिया गेट के आसपास के कुछ स्थानों पर हमने डायवर्जन किए हुए हैं...इसके अलावा क्नॉट प्लेस में लगभग 12 स्थानों पर डायवर्जन किए गए हैं...इसको 8 बजे से लागू कर दिया गया है...ट्रेफिक के लगभग 398 पुलिसकर्मी को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है...लोकल पुलिस भी तैनात है।
#इंडिया गेट