धनबाद के एक निजी स्कूल में छात्राओं के साथ प्राचार्य का अशोभनीय व्यवहार: प्रतुल शहदेव

रांची (झारखंड), 12 जनवरी - स्कूल से जुड़े एक संवेदनशील और गंभीर मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा, स्कूल का जो मामला सामने आया है, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने बताया कि स्कूल का अंतिम दिन था और बेटियां एक-दूसरे की शर्ट पर सिग्नेचर लिख रही थीं। आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने करीब 80 बच्चियों को अपने चेंबर में बुलाकर उनके शर्ट उतरवाए, वह भी मेल टीचर्स के सामने। प्रिंसिपल को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।

#धनबाद
# निजी स्कूल
# छात्राओं
# प्रतुल शहदेव