महाकुंभ आयोजन हमारी सदियों पुरानी परंपरा है- ए.के. शर्मा
प्रयागराज, 12 जनवरी - उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा, "महाकुंभ की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस बार बहुत भव्य और दिव्य महाकुंभ होने जा रहा है। महाकुंभ आयोजन हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। इस बार महाकुंभ सबसे अलग, अद्वितीय और अलौकिक होने वाला है। जो काम पहले कभी नहीं हो सके हैं, ऐसे अनेक काम इस महाकु्ंभ में पूर्ण किए गए हैं। जिसमें रास्तों का चौड़ीकरण, फ्लाई-ओवर बनाना, नए घाटों का निर्माण। सभी आधुनिक व्यवस्थाएं पूर्ण करते हुए हमने एक भव्य, दिव्य और डिजिटल कुंभ बनाने का प्रयास किया है।
#महाकुंभ
# ए.के. शर्मा