डेटा विश्लेषण के बाद AAP के विधायकों का खौफनाक चेहरा सामने आया - स्मृति ईरानी
दिल्ली, 12 जनवरी - भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि दिसंबर 2024 में दिल्ली के संगम विहार इलाके में फर्जी आधार, वोटर और पैन कार्ड बनाने का एक केस दर्ज हुआ था। इस केस की जांच में पाया गया कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक दुकान में बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा था। डेटा विश्लेषण के बाद AAP के विधायकों का खौफनाक चेहरा सामने आया है। AAP के विधायक की मुहर और हस्ताक्षर के साथ कुल 26 आधार अपडेट फार्म मिले हैं। इनमें रिठाला विधानसभा से AAP नेता मोहिंदर गोयल और बवाना विधानसभा से विधायक जय भगवान के हस्ताक्षर और मुहर मिले हैं।
#डेटा विश्लेषण के बाद AAP के विधायकों का खौफनाक चेहरा सामने आया - स्मृति ईरानी