हमारा प्रयास है कि हमारा शहर ग्रीन और क्लीन सिटी बनें - सीएम धामी

देहरादून, 12 जनवरी - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारा शहर ग्रीन और क्लीन सिटी बनें। अभी इसका नाम देश के प्रमुख शहरों में आया है लेकिन आगे चलकर एक साफ शहर के रूप में इसकी और तरक्की हो। हमें काम करना पड़ेगा ताकि हमारा शहर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो। हमें अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारना है लेकिन वह तभी संभव है जब निकायों में भी भाजपा सरकार होगी। 

#हमारा प्रयास है कि हमारा शहर ग्रीन और क्लीन सिटी बनें - सीएम धामी