अखिलेश यादव के बयान पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का बयान


 अयोध्या, 18 जनवरी -  महाकुंभ के आंकड़ों को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला ने कहा, "संसद के अंदर और संसद के बाहर लोग चीन की गणना को सही मान लेते हैं और हिन्दुस्तान में जब गणना होती है तो उन्हें लगता है कि गलत दिखाया जा रहा है। जो लोग ऐसे बयान देते हैं लोग पाप धोने के लिए (महाकुंभ) जा रहे हैं... लोग (महाकुंभ)जाकर पाप से मुक्त हो जाएंगे लेकिन वे लोग पापी रहेंगे।"

# अखिलेश यादव