डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने बसंत पंचमी पर 727 पुलिस कर्मियों को किया पदोन्नत 

संगरूर/मलेरकोटला, 2 फरवरी-(धीरज पशोरिया/मोहम्मद हनीफ थिंद) डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू (आईपीएस) ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पटियाला रेंज के अधीन आते ज़िला मलेरकोटला, पटियाला, संगरूर और बरनाला में तैनात 727 पुलिस कर्मियों को पदोन्नत करके बड़ा तोहफा दिया गया है।

#डीआईजी
# मनदीप सिंह सिद्धू
# बसंत पंचमी
# पुलिस कर्मियों