IED विस्फोट में घायल हुए जवानों को अस्पताल लाया गया 

रायपुर (छत्तीसगढ़), 4 फरवरी - IED विस्फोट में घायल हुए दो जवानों को रायपुर के श्री नारायण अस्पताल लाया गया। घायल जवानों को कई चोटें आईं हैं और उनकी पहचान DRG कांस्टेबल विजय कुमार (26) और CRPF कांस्टेबल प्रमोद कुमार (42) के रूप में हुई है। नक्सली घटना में घायल हुए एक और जवान को भी बेहतर चिकित्सा सहायता के लिए रायपुर लाया गया है।

#IED विस्फोट में घायल हुए जवानों को अस्पताल लाया गया