अस्पताल की दीवार पर लगी टॉइले गिरने से एक महिला घायल, तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त
यमुनानगर, 6 फरवरी (कुलदीप सैनी) - यमुनानगर के सिविल हॉस्पिटल आज एक बार फिर अस्पताल की बिल्डिंग में लगी टाइल अचानक नीचे गिरने से एक महिला गंभीर रूप घायल हो गई। वहीं इस घटना में तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। जगाधरी की द्वारकापुरी की मीनू अपने पति मांगेराम के साथ घुटने के इलाज के लिए अस्पताल आई थी। तेज हवा के कारण बिल्डिंग की दीवार से टाइलों का झुंड अचानक टूटकर गिर गया, जो सीधे मीनू के सिर पर जा गिरा। हादसे में मीनू घायल हो गई। उन्हें तत्काल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
#अस्पताल
# महिला