सीएम योगी ने मेदांता सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन
नोएडा, 27 नवंबर - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेदांता सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है और आज की मांग के अनुरूप हम अपने आपको बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं में पीछे नहीं रख सकते। आज से 8-10 वर्ष पहले एक गरीब के लिए अपना उपचार कराना कठिन कार्य होता था। लेकिन पिछले 6-7 वर्षों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आज देश के अंदर 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य की फ्री सेवा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में हमने इसके दायरे को बढ़ाया है।
#सीएम योगी
# मेदांता सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल

