पंजाब के पास एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है जो हम और किसी राज्य को दे सकें- हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़, 27 नवंबर - पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "जितनी बैठकें हुई हैं हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान सभी बैठकों में गए हैं, बड़ा स्पष्ट है कि पंजाब के पास एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है जो हम और किसी राज्य को दे सकें इसलिए पानी देने का सवाल ही नहीं होता। पंजाब के 3 करोड़ पंजाबी इस पर एकजुट हैं, हम केंद्र को भी जवाब देंगे। 

उन्होंने आगे कहा, "जो गैंगस्टर पंजाब में अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा ने पैदा किए थे उन सबको हम पंजाब से खत्म कर रहे हैं, कानून के तहत कार्रवाई हो रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।  

#पंजाब
# पानी
# हरपाल सिंह चीमा