पंजाब सरकार द्वारा कैलेंडर साल 2026 के दौरान होने वाली गज़टिड छुट्टियों का ऐलान
चंडीगढ़, 26 नवंबर- पंजाब सरकार ने कैलेंडर साल 2026 के लिए गज़टिड छुट्टियों की घोषणा की है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती से जुड़ी छुट्टी की तारीख का ऐलान बाद में किया जायगा।
ऊपर बताई गई छुट्टियों के अलावा, हर कर्मचारी कैलेंडर साल 2026 में दिखाई गई लिस्ट में से 2 रिज़र्व छुट्टियां ले सकेगा।
#पंजाब सरकार
# कैलेंडर साल 2026
# गज़टिड छुट्टियों





