FIDE शतरंज विश्व कप के समापन समारोह में सीएम प्रमोद सावंत ने की शिरकत 

अरपोरा (गोवा), 26 नवंबर - FIDE शतरंज विश्व कप के समापन समारोह में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शिरकत की।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं FIDE विश्व कप के समापन समारोह में था, मेरे साथ सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, मैं सबसे पहले विश्व कप विजेता और सभी स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं का अभिनंदन करता हूं। FIDE विश्व कप का बहुत शानदार आयोजन हुआ... भविष्य में भी गोवा को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जाएगा, सभी आयोजकों को बधाई।

#FIDE शतरंज विश्व कप
# सीएम प्रमोद सावंत