केंद्र सरकार ने एक साथ 2 अधिसूचनाएँ जारी कीं, पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़, 5 नवंबर (दविंदर)- केंद्र सरकार ने चंद मिनटों में ही अपना रुख फिर पलट दिया है। उसने एक साथ 2 अधिसूचनाएँ जारी की हैं। पहली अधिसूचना के अनुसार, 28 का फैसला वापस ले लिया गया था, लेकिन दूसरी अधिसूचना में 28 का फैसला बरकरार रखा गया है, सिर्फ़ क्रियान्वयन की अवधि को फिलहाल टाल दिया गया है। इनके अनुसार, पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट को भंग करने का फैसला न तो रद्द किया गया है और न ही बदला गया है। इसे सिर्फ़ 'स्थगित' किया गया है। केंद्र सरकार इसके लिए नई तारीख़ की घोषणा करेगी।

#केंद्र सरकार ने एक साथ 2 अधिसूचनाएँ जारी कीं
# पढ़ें पूरी खबर