अकील अख्तर मौत मामला- पुलिस ने मोबाइल किया बरामद 

पंचकूला, 28 अक्टूबर (उमा कपिल)- पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत के मामले में, उनकी मौत के 12 दिन बाद, एसआईटी ने अकील अख्तर का मोबाइल बरामद कर लिया है, जिससे उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अकील अख्तर का लैपटॉप भी आज एसआईटी ने बरामद कर लिया है और इसके साथ ही अकील अख्तर के घर की तलाशी लगभग पूरी हो गई है। पुलिस जल्द ही मोबाइल और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी।

फोरेंसिक जांच में यह स्पष्ट हो जाएगा कि अकील अख्तर के मोबाइल और लैपटॉप के साथ कोई छेड़छाड़ हुई थी या नहीं। इससे पहले, एसआईटी को अकील अख्तर का पुराना मोबाइल और उनकी पत्नी का लैपटॉप मिला था।

एसआईटी ने आज मुस्तफा की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के 11 जवानों के बयान दर्ज किए और कल 9 पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की गई।

#अकील अख्तर मौत मामला- पुलिस ने मोबाइल किया बरामद