पश्चिम बंगाल में नगर निगम भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी 


कोलकाता, 28 अक्टूबर  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में नगर निगम भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को शहर भर में कई स्थानों पर छापेमारी की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
     अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने बेलेघाटा में हेमचंद्र नस्कर रोड स्थित एक मकान सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की।एजेंसी को हाल में इस मामले में नए सुराग मिले हैं जिनमें ''भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओंÓÓ से कथित रूप से जुड़ी कई कंपनियों के नाम सामने आए हैं।     

#पश्चिम बंगाल